बलिया : अचानक क्वारंटाइन सेंटरों पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी, फिर...
By Purvanchal24
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया ने परिषदीय विद्यालयों पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों से भोजन, रहन-रहन इत्यादि की जानकारी ली।
प्रावि करमपुर, करमपुर नवीन, उच्च प्रावि करमपुर, हरिपुर, सुखपुरा इत्यादि क्वारंटाइन स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही श्री चौरसिया ने आवश्यक सुझाव भी दिया। बता दें कि करमपुर में कुल 23 लोग क्वारंटाइन है। शनिरीक्षण के समय प्रअ सत्तोष गुप्त, दीनबन्धु तथा उमेश सिंह उपस्थित रहे।
Tags: बलिया
Related Posts






