संदिग्ध परिस्थितियों में मिली टीवी अभिनेत्री की लाश
On



नई दिल्ली। तेलुगू इंडस्ट्री में काम करने वाली टीवी एंकर और एक्ट्रेस विश्वशांति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अभिनेत्री का शव पुलिस को उनके हैदराबाद वाले घर में मिला। विश्वशांति यहां एल्लारेड्डी गुड़ा इंजीनियर्स कॉलोनी में रहती थीं। अभिनेत्री की मौत की खबर लगते इलाके में सनसनी फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वशांति का शव उनके घर में मृत पाया गया। अभिनेत्री पांचवीं मंजिल पर रहा करती थीं। जब वो अपने घर से बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। विश्वशांति को मरा देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए। पुलिस अभी तक एक्ट्रेस की मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। फिलहाल पुलिस ने विश्वशांति की संदिग्ध रूप से मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
विश्वशांति मूल रूप से विशाखापट्टनम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई तेलुगू सीरियल्स और शोज में काम किया है। ज्यादातर रोल उन्होंने सहायक कलाकार के तौर पर निभाए। विश्वशांति के मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags: नई दिल्ली

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Jan 2026 07:04:04
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...



Comments