बलिया : मां के दर्द भरे सवाल का खामोशी और सिसकियों से जबाब दे रहे लोग

बलिया : मां के दर्द भरे सवाल का खामोशी और सिसकियों से जबाब दे रहे लोग


बलिया। तीन दिन पहले हंसते खेलते गंगा स्नान करने गया आकाश अब तक नहीं लौटा। गंगा नदी में अनवरत उसकी तलाश हो रही है, लेकिन प्रशासन इस कार्य में मदद नहीं कर रहा। मां मीरा देवी दहाड़े मार-मार कर हर आने-जाने वालों से एक ही सवाल कर रही है, कहा है उसका बेटा आकाश ? मां के दर्द भरे सवाल का जबाब या तो लोग खामोशी से दे रहे है या फिर सिसकियों से। 

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का है। गांव निवासी दिनेश उर्फ पातर ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र आकाश अपने बड़े भाई विकास व बहन पम्मी के साथ मंगलवार को गंगा नदी के नौरंगा घाट पर स्नान करने गया था। वहां स्नान करते समय आकाश डूब गया। आंखों के सामने से भाई को ओझल होता देख भाई और  बहन के अलावा अन्य लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

आकाश की तलाश उसी दिन से नांव व जाल के सहारे हो रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है। गुरुवार को भी दर्जनों ग्रामीण गंगा किनारे अपने आकाश की तलाश में सुबह से ही जुटे है। हालांकि आकाश की तलाश में पुलिस व प्रशासन का सहयोग न के बराबर है। 

परिवार का लाडला था आकाश

छोटा पुत्र होने के कारण आकाश पूरे परिवार का लाडला बन गया था। छोटा परिवार होने के चलते हसीखुशी से जीवन गुजर रहा था। तभी मंगलवार का दिन परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा। बेटे की नदी में डूबने की सूचना मिलते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। 

घटना से सभी मर्माहत

नौरंगा गांव के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह हुई घटना से हर कोई हतप्रभ है। आकाश की तलाश जारी है, लेकिन अब तक निराशा ही मिली है। इसमें प्रशासन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा।इस घटना से समूचा गांव दु:खित है।

भोला प्रसाद, बलिया

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : मास्‍टर साहब को भारी पड़ी मोबाइल पर मटरगश्ती, बीएसए ने किया सस्पेंड बलिया : मास्‍टर साहब को भारी पड़ी मोबाइल पर मटरगश्ती, बीएसए ने किया सस्पेंड
बलिया। शिक्षण कार्य की बजाय कक्षा कक्ष के बाहर बैठकर मोबाइल चलाना सहायक अध्यापक रामजी चौबे को मंहगा पड़ गया...
शाम को आनी थी बारात, भोर में भागी दुल्हन ने मंदिर में प्रेमी संग लिए 7 फेरे ; Video वायरल
बलिया : स्कूल के लिए निकली छात्रा नहीं लौटी घर, अगले साल होनी है शादी
जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में सनबीम बलिया के बच्चों ने प्राप्त किया पहला स्थान
पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति बलिया के शिक्षक-कर्मचारियों ने लिया बड़ा संकल्प
बलिया : नहीं रहे पत्रकार अरविन्द पाठक, मीडिया जगत स्तब्ध
खण्ड शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर, फिर हुआ शिक्षक का अंतिम संस्कार