बलिया : प्रिंसिपल रवि राय ने PM CARES में दी एक माह की सैलरी

बलिया : प्रिंसिपल रवि राय ने PM CARES में दी एक माह की सैलरी


बलिया। तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित... चाहता हूं और भी कुछ दे दूं तुझे मां भारती....। हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहने वाले शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवां के प्रधानाचार्य रवि राय ने वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के लिए अपना एक माह का वेतन PMCARES फंड के माध्यम से मां भारती के पावन चरणों में समर्पित किया है।

1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर अमर शहीद को नमन करते हुए प्रधानाचार्य ने यह नेक पहल की। कहा कि मुझे अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में उनकी स्मृति में स्थापित शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहने का सौभाग्य प्राप्त है। वर्तमान में देश के समक्ष कोरोना रूपी वैश्विक महामारी एवं लॉक डाउन के कारण गम्भीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संकट की इस घड़ी में मैं अपना एक माह (मार्च-2020) का वेतन PMCARES फंड के माध्यम से मां भारती के पावन चरणों में समर्पित कर खुद को धन्य समझता हूं। 

Related Posts