बलिया : मिट्टी खनन करते समय पलटा ट्रैक्टर, चालक की हालत गंभीर
On



नरही, बलिया। वैश्विक महामारी में कोरोना की बदौलत जहां पूरा भारत लाॅक डाउन से गुजर रहा है, वहीं जनपद के खनन माफियाओं ने क्षेत्रीय प्रशासनिक कृपा व स्वयंभू आदेश से खुद को लाॅक डाउन से बाहर रखा है। घटना नरहीं थाना क्षेत्र की है, जहां ग्रामसभा नरहीं में बुधवार की सुबह खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक नितेश तिवारी (निवासी-चिबड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत मर्चीखुर्द गांव) गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मंगई नदी के समीप बाबू राय बाबा मंदिर से कुछ ही दूरी पर चल रहे खनन में मिट्टी लदी ट्राली व ट्रैक्टर पलटने पर जहां खनन गिरोह वालों का पूरा ध्यान अपने वाहन को घटना स्थल से लेकर फरार होने पर केन्द्रित था, वहीं ग्रामीणों के सहयोग से चालक को निकालकर सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां चालक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।
आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि पूरे घटना क्रम में महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना नरहीं से किसी ने भी इस पूरे घटनाक्रम की सुधि तक नहीं ली। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों का आरोप था कि थाने की मिलीभगत से यहां नियमित खनन चल रहा है। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या बगैर सम्बंधित विभाग के सहयोग के नरहीं थाने के नाक के नीचे खनन कार्य सम्भव है ? और जब पूरा देश महामारी से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री के आह्वान पर लाॅकडाउन का पालन कर रहा है तो क्या ऐसी परिस्थिति में खनन कैसे हो रहा था ?
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
02 Oct 2025 22:54:16
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रीनाथ बाबा मठ परिसर स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने से...
Comments