बलिया : अधिकारियों पर हमला करने में एक गिरफ्तार
By Purvanchal24
On
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में कोटे की दुकान पर जांच को गए तहसीलदार गुलाब चंद्रा, पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार व सूर्यनाथ पर हमला करने के आरोपित प्रमोद तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सहतवार थाना क्षेत्र बरियारपुर गांव में मंजू देवी के नाम से कोटे की दुकान आवंटित है। ग्रामीणों की राशन नहीं मिलने की शिकायत पर उच्चाधिकारी सत्यता की जांच करने को तहसीलदार गुलाब चंद्रा, पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार एवं निरीक्षक सूर्यनाथ रविवार को मौके पर भेजे थे। जांच के बाद जैसे ही टीम बरियारपुर हाट प्वाइंट पर पहुंची वैसे ही वहा सात आठ की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया। इसमें इन सभी को चोटें आई। एसओ मंटू राम ने बताया कि आरोपित प्रमोद तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। फरार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Tags: बलिया
Related Posts






