पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ़्तार

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ़्तार

पटना/बांका। पुलवामा हमले का भारतीय मास्टरमाइंड बांका के दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम को पुलिस ने लखीसराय के पास पकड़ लिया। पुलिस ने उसे शनिवार की देर रात उस वक्त पकड़ा, जब वह पटना से लौटकर लखीसराय होते हुए कहीं फरार होने की फिराक में था।
 सूत्रों के अनुसार, पुलिस उसे पकड़ने के बाद नजदीक के सूर्यगढ़ा थाना ले गई। सूर्यगढ़ा थाने में लखीसराय, बांका पुलिस समेत सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं। बताया जाता है कि दानिश को इसकी भनक लग गई थी कि बांका पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, इसके बाद वह वहां से फरार हाे गया।
  



पुलिस के अनुसार नौशाद बांका से फरार हाेकर पटना पहुंचा। पुलिस उसके मोबाइल व अन्य स्रोतों से जानकारी लेने के बाद पटना पहुंची, पर वह यहां से भी भाग गया। नौशाद पटना में किसके पास आया था? आने का क्या मकसद था? इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। सूर्यगढ़ा में पुलिस उससे इन बिंदुओं के अलावा पुलवामा हमले के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
  पुलिस ने शनिवार को बांका के चुटिया बेलारी गांव में मो. रेहान, दानिश की पत्नी नैनम बेगम और उसकी बेटी उरुज को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि मो. दानिश ने अपने घर में 500 किलो आरडीएक्स रखा था, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। दोनों महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिसमें एक के फिदायीन बनने की बात की गई है। बांका के एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ चल रही है।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
Ballia News : बलिया की स्वाट/सर्विलांस और रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चखना...
Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प
26 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद
सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर
प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड
Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम