पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ़्तार

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ़्तार

पटना/बांका। पुलवामा हमले का भारतीय मास्टरमाइंड बांका के दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम को पुलिस ने लखीसराय के पास पकड़ लिया। पुलिस ने उसे शनिवार की देर रात उस वक्त पकड़ा, जब वह पटना से लौटकर लखीसराय होते हुए कहीं फरार होने की फिराक में था।
 सूत्रों के अनुसार, पुलिस उसे पकड़ने के बाद नजदीक के सूर्यगढ़ा थाना ले गई। सूर्यगढ़ा थाने में लखीसराय, बांका पुलिस समेत सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं। बताया जाता है कि दानिश को इसकी भनक लग गई थी कि बांका पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, इसके बाद वह वहां से फरार हाे गया।
  



पुलिस के अनुसार नौशाद बांका से फरार हाेकर पटना पहुंचा। पुलिस उसके मोबाइल व अन्य स्रोतों से जानकारी लेने के बाद पटना पहुंची, पर वह यहां से भी भाग गया। नौशाद पटना में किसके पास आया था? आने का क्या मकसद था? इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। सूर्यगढ़ा में पुलिस उससे इन बिंदुओं के अलावा पुलवामा हमले के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
  पुलिस ने शनिवार को बांका के चुटिया बेलारी गांव में मो. रेहान, दानिश की पत्नी नैनम बेगम और उसकी बेटी उरुज को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि मो. दानिश ने अपने घर में 500 किलो आरडीएक्स रखा था, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। दोनों महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिसमें एक के फिदायीन बनने की बात की गई है। बांका के एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ चल रही है।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान