बलिया डीएम का बड़ा फैसला : लॉक डाउन में 12 घंटे खुलेंगे ये मेडिकल स्टोर
By Purvanchal24
On
बलिया। कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत 24 मार्च से 21 दिन की अवधि के लिए संपूर्ण देश में लाक डाउन घोषित किया जा चुका है। इसके तहत आवश्यक खाद्य पदार्थों, दवाओं की जन सामान्य की आपूर्ति व उपलब्धता सुनिश्चित कराई जानी है। इसके दृष्टिगत चिन्हित प्रोविजनल स्टोर फल और सब्जी तथा दवा की दुकान प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खोली जा रही है। इसके अतिरिक्त आकस्मिक आवश्यकता के दृष्टिगत चिन्हित दवा की दुकानों का प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसका चयन जिला अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने BCDA की पहल पर किया है। अविहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव के हवाले से वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पांडेय ने इसकी जानकारी दी।
चिन्हित कर दवा की दुकानें
Tags: बलिया
Related Posts






