बलिया : लॉक डाउन में ग्रामीणों और राहगीरों की ऐसे मदद कर रहा यह प्रधान
By Purvanchal24
On
बैरिया, बलिया। विकास खण्ड मुरली छपरा के ग्राम पंचायत चांददियर के प्रधान वीरेन्द्र यादव ने लॉक डाउन से परेशान लोगो के बीच मरहम लगाने का काम किया है। अब तक ग्राम पंचायत मे पांच हजार से अधिक फेस मास्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरित किया है। वही शनीवार को 800 भोजन का पैकट वितरित किया है। पैकेट मे कचौड़ी, जलेबी व भुजिया शामिल है।
प्रधान ने बताया कि भोजन की व्यवस्था लॉक डाउन तक रहेगी। वही प्रधान ने बिहार जाने वाले लोगो को जय प्रभा सेतु पर भी भोजन का पैकेट वितरित कराया है। मौके पर टिनू यादव, पिन्टू यादव, छोटेलाल यादव आदि मौजूद रहे है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया
Related Posts






