फेफना-इंदारा रेलवे ट्रैक पर बनेगी अंडर पास सुरंग
By Bhola Prasad
On


रसड़ा (बलिया)। इंदारा-फेफना रेल मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा मानव रहित कुछ रेलवे क्रासिंगों पर अंडर पास सुरंग के निर्माण की योजना से एक तरफ जहां यात्रियों को काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी, वहीं ग्रामीणों को भी आये दिन हो रहे दुर्घटनाआें से राहत मिल सकेगी। इस दिशा में रेलवे प्रशासन ने फेफना व इंदारा जंक्शन के बीच कुल 9 स्थानों पर अंडर पास सुरंग (एलएचएस) के निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
इस क्रम में संवरा हार्ट के निकट मानव रहित क्रासिंग पर सुरंग निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अंडरपास सुरंग के निर्माण की जानकारी देते हुए रेल प्रशासन के आईआेडब्लु एके श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरपास सुरंग बन जाने से रेल लाइन के नीचे बने सुरंग से ही अपने साधनों से जा सकेंगे। प्रत्येक अंडरपास सुरंग के निर्माण लगभग 1 करोड़ 50 लाख व्यय होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माणाधीन अंडरपास सुरंग का निर्माण कार्य जून तक पूरा कर लिया जायेगा।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News

29 Sep 2023 16:59:47
Ballia News : जनपदवासियों को स्थानीय स्तर पर सरलता से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना तथा सरकार की मंशानुरूप पात्रों...






Comments