बलिया : जिपं सदस्य की अनूठी पहल, मास्क की जगह बांट रहे...
On



बलिया। रतसर व उसके आसपास के करीब दर्जन भर गांवों में अत्यंत कमजोर परिवार को खाने-पीने की कोई दिक्कत ना हो, उनके लिए जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार यादव ने करीब 300 पैकेट राहत सामग्री रतसर चौकी इंचार्ज को सुपुर्द की। 'पुलिस अन्नपूर्णा बैंक' के माध्यम से यह पैकेट हर चिन्हित जरूरतमंद तक पहुंचाए जाएंगे।
जिपं सदस्य अमित यादव ने बताया कि रतसर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से लेकर बहादुरपुर कारी, बारी, कुकुरभुक्का, पचखोरा, कुशहास, करमही के अलावा कस्बे के आसपास के वास्तविक जरूरतमंदों को पहले चिन्हित किया गया। उस हिसाब से राशन सामग्री तैयार की गई। हर पैकेट में पर्याप्त मात्रा में चावल, आटा के अलावा दो किलो दाल, चना, बेसन व अन्य आवश्यक रोजमर्रा की चीजें हैं।
राहत सामग्री उस हिसाब से तैयार की गई है कि पूरे लॉकडाउन तक चल जाए। जिला पंचायत सदस्य अमित ने बताया कि अगर आगे जरूरत पड़ी तो और राहत सामग्री तैयार की जाएगी। किसी भी कमजोर जरूरतमंद को वंचित नहीं रहने दूंगा। बताया कि इससे पहले भी जिला पंचायत की ओर से अपने क्षेत्र के लिए पांच लाख का प्रस्ताव दे चुका हूं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Sep 2025 23:08:20
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एकइल चट्टी पर एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। लगभग...
Comments