बलिया : प्रधान ने किया यह काम, ताकि...
By Purvanchal24
On
बैरिया, बलिया। ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर के प्रधान वीरेंद्र यादव ने अपने गांव के लोगो के लिए अच्छी पहल किया है। ग्राम पंचायत में तीन सस्ते गल्ले की दुकानें संचालित है। उक्त दो दुकानदारों को सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाला राशन का पैसा प्रधान वीरेंद्र यादव ने जमा कर दिया है, किन्तु एक दुकानदार प्रधान की बात से सहमत नहीं हुए। इसके चलते दोनों दुकानों पर जो पात्र गृहस्थी कार्डधारक है, उनका पैसा प्रधान ने जमा कर दिया।
प्रधान ने कहा है कि शासन के आदेश पर अन्त्योदय कार्डधारक, मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम मजदूर को फ्री में राशन मिल ही रहा है, अन्य जो पात्रगृहस्थी कार्डधारक है उनका पैसा मैं जमा कर दिया। अब सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी फ्री में राशन देना है। ऐसे में शिवपुर कपूर दीयर गांव के पात्रगृहस्थी कार्डधारकों में खुशी है।
Tags: बलिया
Related Posts






