बलिया : बिन मरीज को देखें ही डाक्टर ने किया रेफर

बलिया : बिन मरीज को देखें ही डाक्टर ने किया रेफर


मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर रेफरल स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार हैं। यहां न तो रोगी को देखा जाता है नहीं उसकी आर्थिक स्थिति। हॉस्पिटल पहुंचते ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर अपना गला छुड़ा लिया जाता है। रात में रोगी को सेवा देने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं। यहां तक कि जिनके कंधे पर हॉस्पिटल की पूरी जिम्मेदारी है, वह भी अपने आवास से बाहर नहीं निकलते। आवास से ही नाम पता पूछ कर रोगी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर देते हैं।  ओपीडी के बाद उनकी सारी व्यवस्था आवास से ही चलती है। यह सुनने में भले ही आपको अटपटा लगे, लेकिन यही सत्य है। 
मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी चंदन तिवारी की पत्नी सरस्वती देवी (22) की डिलीवरी है। चंदन तिवारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 10:30 बजे वह 102 एंबुलेंस को कॉल करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचे। वहां प्रसव कक्ष सुनसान पड़ा हुआ था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर साहबुद्दीन के आवास पर हाक (तेज आवास) लगाने के बाद कोई आवाज नहीं आई। फोन करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ। जब तेज आवाज लगाया गया तो उनके आवास से जूनियर डॉक्टर अबू तलहा रोशनदान से ही मरीज के तीमारदार पर बरस पड़े तथा हॉस्पिटल के कर्मचारी को जगाने के लिए कहे, लेकिन वे अपने आवास से बाहर निकलने की जहमत नहीं उठाये। काफी चिल्लाने पर हॉस्पिटल की दाई आई। उसके बाद हॉस्पिटल पर ड्यूटीरत नर्स को उनके आवास से बुलाकर लाई। आवास से आने के बाद नर्स कह रही थी कि मैं नवमी पूज रही हूं। अपनी ड्यूटी अपने समकक्ष को दी हूं। वह ड्यूटी छोड़ कर घर चली गई है। उनकी तबीयत खराब है। अप्रशिक्षित दाई के रिपोर्ट पर ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनियर ने आवास से ही डिलीवरी पीड़ित महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। बोले कि पहला बच्चा है, यहां डिलीवरी नहीं होगा। अभी हाल ही में सरवार की एक महिला के पहले बच्चे की डिलीवरी के बाद बच्चे की डेथ हो गई है।रात में निजी साधन से परेशान मरीज के तीमारदार चंदन तिवारी उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूरबारी ले गए, जहां नर्स ने सार्थक प्रयास की। 

वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
Ballia News : बलिया की स्वाट/सर्विलांस और रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चखना...
Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प
26 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद
सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर
प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड
Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम