
बलिया : नहीं चलेगी मनमानी, अब दो-दो राशन दुकान रोज चेक करेंगे ये अफसर
By Purvanchal24
On
बलिया। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि हर पात्र को सही तरीके से राशन का वितरण हो, इसकी जांच के लिए सभी एसडीएम, डीएसओ, बीडीओ द्वारा स्वयं व अपने अधीनस्थ कर्मियों द्वारा रोजाना राशन को दो-दो दुकान चेक कराई जाएगी। कुछ एक जगहों से शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति, जो मनरेगा जॉब कार्डधारक है, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर हैं या नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में पंजीकृत ठेला, पटरी व्यवसायी हैं या दैनिक मजदूर हैं, उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है। खाद्यान्न का उठान उचित दर बिक्रेताओं द्वारा कर लिया गया है और पहली अप्रैल से वितरण शुरू है।
जिलाधिकारी ने बताया, कुछ दुकानों से खाद्यान्न सामग्री कम दिये जाने की शिकायतें मिल रही है। इसको देखते हुए सभी एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी को स्वयं व अधीनस्थ अधिकारियों, आपूर्ति निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन 2-2 राशन की दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनिटाईजेशन के साथ खाद्यान्न का वितरण उचित मात्रा में करने के स्पष्ट निर्देश हैं। सभी एसडीएम वितरण के लिए नामित सभी नोडल अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं। सुबह 7 से 12 बजे तक यह वितरण हो।
Tags: बलिया






