त्रिशंकु होगी लोकसभा,क्षेत्रीय क्षत्रपों का रहेगा बोलबाला
On




बलिया। अंक ज्योतिष एंव ग्रह नक्षत्र विशेषज्ञ डा. विजया नन्द पाण्डेय ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। ज्योतिषाचार्य डा. पाण्डेय ने ज्योतिषिय गणना के आधार पर पुरे देश ीार की सभी 543 लोकसभाओं सीटों का अलग-अलग ज्योतिषिय अध्ययन करने के उपरांत कहा है कि कांग्रेस नीत गठबंधन यानि कि यूपीए जिसमें तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, एनसीपी, आरजेडी, आरएलडी के अलावा अन्य दलों का 240 से 250 सीटों पर विजयश्री हासिल करने के प्रबल योग है। इसके अलावा भाजपा नीत गठबन्धन यानि कि एनडीए को कुल मिलाकर 200 से 210 सीटों पर चुनाव जीतने का योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य डा. पांडेय ने कहा कि इसके अतिरिक्त निर्दल एंव अन्य छोटे दल भी 83 से 103 सीटों पर अपना झंड़ा बुलंद करेगें।
ज्योतिषाचार्य ने भविष्यवाणी के तहत स्पष्ट किया है कि पुरे देश में अकेले भाजपा 543 सीटों में से 162-165सीटों पर चुनाव जीतेगी, और अकेले कांग्रेस 543 सीटों में से 142-150 सीटों पर चुनाव जीतेगी। इससे स्पष्ट है कि सुश्री ममता बनर्जी और सुश्री मायावती एंव अखिलेश यादव समेत अन्य क्षेत्रिय दलों की भूमिका इस महत्वपूर्ण होगी। अगर क्षेत्रीय क्षत्रप कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन किया तो देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। ज्योतिषाचार्य डा. विजया नन्द पाण्डेय ने भविष्यवाणी किया है कि उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से सपा ़बसपा को 38 से 40 सीटें मिलेंगी। जबकि भाजपा को 26 से 28 सीटें मिलने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस को 07 से 10 सीटें प्राप्त होंगी। महागठबंधन की सहयोगी आरएलडी को 2 सीट, अपना दल भी दो सीटो विजय प्राप्त कर सकेगा।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 May 2025 15:06:21
बलिया : परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सुधार के लिए रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यो की...
Comments