बलिया : दाल के लिए शोर-शराबा

बलिया : दाल के लिए शोर-शराबा



बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण बुधवार को सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया। किसी भी कोटेदार के यहां दाल की आपूर्ति नहीं की गई। ऐसे में दाल वितरण नहीं होने पर कई जगह ग्रामीणों ने शोर-शराबा भी किया। कोटेदारों ने दाल नहीं मिलने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए।
कोटेदारों ने बताया कि वितरण के लिए दाल अभी नहीं आया है। बाकी सब सूची हम लोग दीवार पर भी चस्पा कर दिए हैं। हाथ में भी रखे हैं। भीड़ न लगे, इसलिए मुहल्ला वार लोगों को बुलाकर वितरण किया जा रहा है। कोटेदारों ने बताया कि मिले निर्देश व सूची के अनुसार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल पूर्व निर्धारित रेट से ही दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। 
मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड धारक व पंजीकृत श्रमिक जिनकी सूची हमें उपलब्ध कराई गई है।यदि उनका नाम हमारे ई-पास मशीन के पात्र गृहस्थी सूची में दर्ज है या उनका नाम पात्र गृहस्थी सूची में हैं, तभी उन्हें प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल नि:शुल्क देने का निर्देश मिला है। उन्हें दिया भी जा रहा है। 


जानें क्या बोले अफसर

अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन फ्री में देना है। पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को राशन वितरण के समय ख्याल रखना है कि कहीं उनका नाम मनरेगा, जॉबकार्ड या श्रम मजदूर के लिस्ट में यदि है तो उनको प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से फ्री में देना है। उक्त जानकारी देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि अन्य पात्रगृहस्थी कार्डधारक को पूर्व की तरह पैसे लेकर राशन देना है। 

Post Comments

Comments

Latest News

8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर
Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन : पैदल हुए थानाध्यक्ष, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल
बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर