बलिया : दाल के लिए शोर-शराबा

बलिया : दाल के लिए शोर-शराबा



बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण बुधवार को सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया। किसी भी कोटेदार के यहां दाल की आपूर्ति नहीं की गई। ऐसे में दाल वितरण नहीं होने पर कई जगह ग्रामीणों ने शोर-शराबा भी किया। कोटेदारों ने दाल नहीं मिलने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए।
कोटेदारों ने बताया कि वितरण के लिए दाल अभी नहीं आया है। बाकी सब सूची हम लोग दीवार पर भी चस्पा कर दिए हैं। हाथ में भी रखे हैं। भीड़ न लगे, इसलिए मुहल्ला वार लोगों को बुलाकर वितरण किया जा रहा है। कोटेदारों ने बताया कि मिले निर्देश व सूची के अनुसार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल पूर्व निर्धारित रेट से ही दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। 
मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड धारक व पंजीकृत श्रमिक जिनकी सूची हमें उपलब्ध कराई गई है।यदि उनका नाम हमारे ई-पास मशीन के पात्र गृहस्थी सूची में दर्ज है या उनका नाम पात्र गृहस्थी सूची में हैं, तभी उन्हें प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल नि:शुल्क देने का निर्देश मिला है। उन्हें दिया भी जा रहा है। 


जानें क्या बोले अफसर

अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन फ्री में देना है। पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को राशन वितरण के समय ख्याल रखना है कि कहीं उनका नाम मनरेगा, जॉबकार्ड या श्रम मजदूर के लिस्ट में यदि है तो उनको प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से फ्री में देना है। उक्त जानकारी देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि अन्य पात्रगृहस्थी कार्डधारक को पूर्व की तरह पैसे लेकर राशन देना है। 

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज