ईट-पत्थर से कूचकर पिता-पुत्र की हत्या, मचा हड़कम्प
On



लखनऊ। मुरादाबाद में दबंगों ने शनिवार की सुबह पिता-पुत्र की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। हमले के दौरान बेटी ने किसी ने तरह अपनी जान बचा ली। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती में रहने वाली गुड़िया ने तहरीर दी है कि उसके पिता किशन लाल व भाई बिट्टन की हत्या संजय व बिट्टू ने अपने 15 साथियों के साथ मिलकर कर दी। वह सुबह नहाने गई थी, तभी करीब 15 लड़के छत से कूदकर घर में आ गए। उन्होंने यहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। मैं किसी तरह जान बचाकर भागी। उससे पहले वह मेरे सामने मेरे पापा को मार चुके थे। आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले दबंगों की काफी दिन से उनके मकान पर नजर थी। ये लगातार मकान ख़ाली कराने को लेकर दबाव बना रहे थे। मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि जांच चल रही है। एफएसएल की टीमें आ रही हैं, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Tags: मुरादाबाद

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments