चहुओर खामोशी का मंजर, दिख रहा बस पानी ही पानी
On




सिकंदरपुर, बलिया। पिछले पांच दिनों से अनवरत हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गुरुवार सुबह से ही बस स्टेशन चौराहे से लेकर पूरे नगर तक सड़के सूनी दिखलाई दे रही थी। नाममात्र की दुकान ही खुले हुए थे। वह भी दुकानदार के अलावा दुकानों पर ग्राहकों का कोई नामोनिशान नहीं था। नगर के रहिलापाली व मुड़िया पुर के मुहल्लों में कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से उनके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग किसी प्रकार से अपने बाल बच्चों सहित आसपास के लोगों के घरों या ऊंचे स्थान पर जाकर रहने को बाध्य हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब लगातार हो रही बारिश से हमारा मन ऊब चुका है। अब लोग इंद्र के कोप को शांत करने के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। वहीं देहात क्षेत्रों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से घर में रह रहे लोगों सहित मवेशियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...



Comments