एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल जगाई स्वच्छता की अलख
On



दुबहर /बलिया। क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कालेज, दुबहर में एनसीसी की 93 बटालियन के कैडटों ने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश नारायण पांडे ने रवाना किया। रैली में शामिल एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया कि जहां स्वछता है। वहां बीमारी नहीं है, जहां बीमारी है वहां जीवन नहीं है । इसलिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की नितांत आवश्यकता है। इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। एनसीसी कैडेट ने शौचालय के उपयोग तथा उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर कैप्टन सतेंदर कुमार पांडे सूबेदार लोक बहादुर राणा प्रभुदयाल पांडे उत्तम गिरी महेश राणा हवलदार सुंदर राणा भानु थापा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
03 Jan 2026 22:16:25
दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक गिरफ्तारबलिया : उभांव थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अतुल गुप्ता को...



Comments