पारिवारिक कलह से ऊब कर ट्रेन के आगे कूदा अधेड़

पारिवारिक कलह से ऊब कर ट्रेन के आगे कूदा अधेड़


रसड़ा (बलिया)। इंदारा फेफना रेल प्रखंड अंतर्गत मंगलवार की शाम 7 बजे डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने  अधेड़  हरिगौड पुत्र उम्र (68) स्व दुबंर गौड़  निवासी शाहपुर जकरिया निवासी थाना कोतवाली रसड़ा   ने आत्म हत्या करने की कोशिश की। जिससे अधेड़ गंभीर रूप ले घायल हो गया और दाहिने पैर कट गया।  आनन-फानन में चौकी प्रभारी आनन्द सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तब तक जयशंकर राठौर चौकी इंचार्ज संवरा डायल 100 लेकर पहुंच गए और यूपी डायल से  सदर अस्पताल पहुंचाया बलिया चिकित्सकों ने उपचार कर देर रात वाराणसी रेफर किया।  प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार साइकिल चला कर रेखहा गांव के समीप डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस  ट्रेन जैसे ही पहुंचने वाली थी।  तभी  अधेड़ ने रेल लाइन के बीच शर्ट खोलकर  आ  गया यह देख ग्रामीणों  ने  चीख पुकार करने लगे। चालक  ने  अधेड़ को इंजन की चपेट में आते ही चालक ने चिलकहर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।  वहीं आरपीएफ चौकी प्रभारी व चौकी प्रभारी संवरा जयशंकर राठौर के साथ मौके पर पहुंच गए और  अधेड़ को बाहर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी अस्पताल रेफर कर दिया। अधेड़ ने किन कारणों से आत्म हत्या करने की कोशिश की यह ज्ञात नहीं हो सका। मगर प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अधेड़ घायल होने के बाद कह रहा था इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है बहू बेटा के कारण  जाना चाहते थे भगवान के घर  लोगों के बीच रेलवे सुरक्षा बल व यूपी पुलिस की इस मानवता का चर्चा रहा काश सभी लोगों में सद्बुद्धि आ जाती।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
UP News : कहते हैं ना कि एक न एक दिन झूठ पकड़ा जरूर जाता है... यहां भी कुछ ऐसा...
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी