बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार मोटरसाइकिल बरामद
On
सहतवार (बलिया)। जनपद में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से जिले की जनता काफी परेशान है। जनपद में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। इसी कड़ी में सहतवार पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर सहतवार- रजौली मार्ग पर दुजादेवी चौराहे के पास से रविवार की रात बाइक चोर गिरोह के एक सदस्यों को पकड़ लिया। ये गिरोह जनपद के साथ कई जनपदों में मोटर साईकिल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के दुजाँ देवी चौराहे पर रविवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी की मोटर साइकिल लेकर सहतवार से रजौली की ओर जा रहे है।इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सहतवार एसएचओ हरि राम मौर्या चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिहअपने हमराहियों के साथ पहले से पहुच चेकिंग कर रहे थे।पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग भागने लगे।पुलिस ने उसका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुये भागने में कामयाब रहा । पुछ ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी बिनहा थाना सहतवार बलिया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक सिंह पुत्र शिवानन्द सिंह निवासी गोंहिया छपरा थाना बैरिया बताया ।पुलिसिया पुछ ताछ पर युवक के पास की बाइक चोरी की निकली।जिसे वे चौसठ बंधा पर एक व्यक्ति को बेचने जा रहे थे।मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पीछे बगीचे से तीन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की । पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगो की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में 10 बर्षीय बालक के लिए काल बना ट्रैक्टर
20 Jan 2025 22:49:41
बैरिया, बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधीसिझुवा गांव में सोमवार को स्कूल से घर आते समय भीम यादव (10)...
Comments