दुस्साहस : मंदिर से 'मां' का आभूषण और दान पेटिका चोरी
On




रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया चर्च के सामने मां दुर्गा मन्दिर से सोने की नथुनी सहित हजारों रुपए की दान पेटिका चोरी हो गई है।
गुरुवार की रात परसिया चर्च के सामने से मां दुर्गा मन्दिर से सोने की नथुनी सहित दान पेटिका तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ किया उधर शुक्रवार को सुबह जब गांव की महिलाएं पूजा करने मन्दिर पहुंची तो देखा कि मां का नथुनी सहित दान पेटिका का ताला टुटा हुआ था फिर यह खबर गांव में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकरलोगों में आक्रोश है। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि रसड़ा कोतवाली को तहरीर दी गई है । इस संबंध में रसड़ा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा से दूरभाष पर सम्पर्क नहीं हो सकी।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 05:57:52
मेषआज का दिन सामान्य रहेगा। सुख शांति बनी रहेगी। पड़ोसियों से भरपूर आनंद प्राप्त होगा। भाग दौड़ में वृद्धि होगी।...
Comments