आम जन की सुरक्षा को लेकर सचेत रहे पुलिस : एसपी
On




सुखपुरा(बलिया)। जनता की सुरक्षा पुलिस का प्रथम कर्तव्य है।जनता कैसे सुरक्षित रहे इसका ध्यान बराबर पुलिस को रखना चाहिए।पुलिस कर्मियों को जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील बने रहना समय की मांग है।यह बातें पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कही।वह यहां चौराहे पर सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा के सौजन्य से नवनिर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण कर रहे थे।कहा कि इधर कुछ दिनों से सड़कों पर घट रही बड़ी दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई है।सुखपुरा चौराहे पर विगत वर्षों में कई बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।इसी के मद्देनजर सुखपुरा चौराहे पर पुलिस बूथ की स्थापना की गई।पुलिस बूथ की स्थापना से निश्चित रूप से भविष्य में चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को सड़क सुरक्षा एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु जनता का भी भरपूर सहयोग लेकर इस पर गंभीरता से प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे सड़क सुरक्षा से संदर्भित विभिन्न नारों की लिखी तख्तियां लेकर खड़े थे।सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा के निदेशक अभिनव तिवारी,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर सरफराज अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 16:38:41
बलिया : ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
Comments