बलिया : इस शिकायत पर गंभीर कमिश्नर ने मांगी एसडीएम-बीडीओ से रिपोर्ट
On




बलिया। जिले के नोडल अधिकारी व कमिश्नर विजय विश्वास पंत रविवार को रसड़ा तहसील क्षेत्र के रजमलपुर उर्फ नवपूरा गांव में पहुंचे। उन्होंने राशन वितरण, पोषाहार वितरण, पेंशन, शौचालय व आवास योजना जैसी लाभकारी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और स्वच्छता से जुड़े कार्यों का सत्यापन ग्रामीणों से पूछ कर किया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस व अन्य तरीके भी समझाते रहे।
मंडलायुक्त से ग्रामीणों ने कुछ समस्याएं भी बताई जिसका निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कुछ लोगों ने आवास, सड़क व नाली निर्माण से संबंधित शिकायत की, जिस पर बीडीओ व पंचायत सचिव को कड़े निर्देश दिए। कहा कि गांव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में सड़क या नाली निर्माण में अगर कहीं कोई विवाद है तो गांव वालों के साथ आपसी समन्वय बनाकर उसे कराएं। ऐसे विवादित मामलों का निपटारा करने की जिम्मेदारी उन्होंने एसडीएम को सौंपी और हप्ते दिन में रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने गांव में पैदल भ्रमण कर कई लोगों से मिले और बातचीत कर योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली।
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
30 Jun 2025 23:05:12
बैरिया, बलिया : विद्युत आपूर्ति की स्थिति को एक सप्ताह के भीतर ठीक नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी बिजली...
Comments