सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा, सौंपा ईओ को ज्ञापन
On



मनियर/ बलिया । नगर पंचायत मनियर में बिना प्रस्ताव व टेंडर के हो रहे निर्माण व अन्य कार्यो को लेकर गुरूवार को दो तिहाई सभासदों ने अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय को ज्ञापन सौपा। सभासदो ने अपने दिये गये
ज्ञापन में उल्लेख किया है। कि नगर पंचायत के वार्ड नं 7 में करीब दो वर्ष पहले बनाये गये शौचालय जो चालू हालत में था।जिसमें ठेकेदार की कटौती भी बाकी है। उक्त शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया था। उस शौचालय का किसी अधिकारी द्वारा उसे त्याज्य घोषित नही किया गया और न ही बोर्ड द्वारा कोई प्रस्ताव पारित है।लेकिन उसे तोड़कर नया सीट बैठाया जा रहा है। जो नगर पंचायत के धन का निजी स्वार्थ में अपव्यय है।उक्त कार्य का प्रस्ताव व टेंडर नही होने के कारण यह नगरपालिका एक्ट के बिरूध्द है।ऐसे ही बिना टेंडर व प्रस्ताव के बिना नगर में ठेका , संविदा व नियमित कर्मचारियों को मिलाकर 60 सफाई कर्मचारी के होते हुए भी किसी अन्य ठेकेदार द्वारा नाली सफाई करायी जा रही है।जिसमें लाखों रूपये का बंदरबांट की आशंका है।उक्त कार्यो को नगर पालिका एक्ट के तहत के समक्ष लाया जाना व ई टेंडर कराकर कराया जाना उचित है।
इस मौके पर अंजनी सिंह , मीरा देवी , अमरेन्द्र सिंह , इफ्तेखार अहमद , विनय सिंह , गिरजा शंकर राय , धनजी प्रजापति , प्रभावती देवी , गायत्री देवी आदि सभासद रहे।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 22:55:52
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 30 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इसमें आठ हेड कांस्टेबल शामिल...



Comments