आरपीएफ के एसआई ने अदा किया पुलिसिया फर्ज़, हो रही वाहवाही

आरपीएफ के एसआई ने अदा किया पुलिसिया फर्ज़, हो रही वाहवाही

मनियर /बलिया। अक्सर पुलिस के प्रति लोगों की नजरिया सकारात्मक नहीं रहती है लेकिन बलिया रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद सिंह एवं कांस्टेबल राजेंद्र नाथ यादव ने अपनी सच्ची ड्यूटी के साथ अपना फर्ज अदा कर साबित किया  कि पुलिस सच्चे मायने में लोगों की ही नहीं उनके सामान की भी सुरक्षा ठीक ढंग से करती है ।हुआ यों कि बलिया जनपद अन्तर्गत रेवती थाना क्षेत्र के गाय घाट निवासी अनिल कुमार पांडेय पुत्र रमाशंकर पांडेय अपनी पत्नी एवं परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ बलिया रेलवे स्टेशन से अयोध्या जा रहे थे। उनका  रिजर्वेशन साबरमती एक्सप्रेस में S8 बर्थ संख्या 5,6,8 पर था ।जैसे ही ट्रेन बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची वह अपना सामानों से भरा बैग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पत्थर के चबूतरे पर छोड़ दिए और अपनी पत्नी सहित परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ ट्रेन पर सवार हो गए। ट्रेन जब काफी दूर निकल गई तो उन्हें बैग का याद आया। बोगी में बैग न पाकर वह आर पी एफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन कर डी एस सी आर बी सी बी को जानकारी दी ।रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद सिंह ने कांस्टेबल राजेंद्र नाथ यादव को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे तथा लावारिस हाल में पड़े बैग के बारे में लोगों से पूछताछ की । लोगों ने बताया कि यह बैग उस युवक का है जो ट्रेन में चढ़ गया था। पुलिस इस बैग को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया पर लायी तथा इसकी जानकारी मोबाइल से अनिल कुमार पांडेय को दी ।अनिल कुमार पांडेय ने बैग को अपने रिश्तेदार अजीत कुमार तिवारी निवासी गंगापुर थाना मनियर को सौंपने कहा। जब अजीत कुमार तिवारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया पर पहुंचे तो अनिल कुमार पांडेय से व्हाट्सएप पर आधार कार्ड व रेलवे टिकट को  स्कैन करा कर मंगाया तथा रवि सिंह एवं हेड कांस्टेबल पंचानंद चौबे की गवाही लेकर बैग अजीत कुमार तिवारी को  सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर अजीत कुमार तिवारी ने सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद सिंह एवं कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ यादव की भूरि भूरि प्रशंशा की।


रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : नहीं रहे पूर्व प्रधान विमल पाठक... सुनकर अवाक रह गये लोग बलिया : नहीं रहे पूर्व प्रधान विमल पाठक... सुनकर अवाक रह गये लोग
दुबहर, बलिया : अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि व मंडल प्रधान संघ के...
काटा केक, बांटी मिठाई : बलिया में सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
जलती चिता से पत्नी ने उतरवाई पति की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 
UP PCS Transfer List : बलिया के नगर मजिस्ट्रेट समेत यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला
बलिया में जर्जर दीवार गिरने से आधा दर्जन महिलाएं घायल, एक रेफर
प्रधानाध्यापक को पीटने और अन्य शिक्षकों पर रौब गांठने वाला प्रधान प्रतिनिधि गिरफ्तार