और आधी रात को उठने लगी आग की भयानक लपटें

और आधी रात को उठने लगी आग की भयानक लपटें

मनियर/बलिया। थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पिंडारी निवासी भिखारी गोड़ के घर में रविवार की आधी रात के बाद दो बजे शार्ट सर्किट से  हुई आग लगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी तथा एक महिला व तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गए झुलसी महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है सुचना के बाद पहुची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।    बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी भिखारी गोड़ के परिजन रविवार की रात को खाना खाने के बाद सो गये  रात को करीब 2:00 बजे घर से आग की लपटें उठने लगी ।आग की तपिश से परिवार के लोग जगे तथा शोरगुल करने लगे अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर मोहन यादव, रामजी गोंड़,  पवन गोंड़,वकील गोंड़,मुनीब गोंड़, रविंद्र चौहान ,योगेन्द्र चौहान, सुरेंद्र चौहान ,बीरबल यादव ,नथुनी यादव की रिहायसी मकान व झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। आग से घीरी मुनिया देवी 50 वर्ष पत्नी मोहन यादव बुरी तरह झुलस गयी।सूचना पर पुलिस डायल हैंड्रेड से झुलसी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया ।वहां से उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अाग लगी कि घटना में भिखारी गोंड़ की दो गाय एवं एक बछिया झुलस गई जिनका इलाज चल रहा है। आग लगी में खाने-पीने के सामान, भूसा कपड़ा वगैरह अन्य सामान जलकर खाक हो गए ।सूचना देने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया ।क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किए इस तपती धूप में पिडीत परिवार खुले आसमान में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे समाज सेवी विजय यादव ,पू्र्व प्रधान शिवनाथ सिंह, प्रधान जगमोहन यादव ने अग्नि पीड़ितों को यथा संभव मदद करने व कराने का सांत्वना प्रदान किया।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई