और आधी रात को उठने लगी आग की भयानक लपटें

और आधी रात को उठने लगी आग की भयानक लपटें

मनियर/बलिया। थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पिंडारी निवासी भिखारी गोड़ के घर में रविवार की आधी रात के बाद दो बजे शार्ट सर्किट से  हुई आग लगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी तथा एक महिला व तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गए झुलसी महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है सुचना के बाद पहुची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।    बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी भिखारी गोड़ के परिजन रविवार की रात को खाना खाने के बाद सो गये  रात को करीब 2:00 बजे घर से आग की लपटें उठने लगी ।आग की तपिश से परिवार के लोग जगे तथा शोरगुल करने लगे अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर मोहन यादव, रामजी गोंड़,  पवन गोंड़,वकील गोंड़,मुनीब गोंड़, रविंद्र चौहान ,योगेन्द्र चौहान, सुरेंद्र चौहान ,बीरबल यादव ,नथुनी यादव की रिहायसी मकान व झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। आग से घीरी मुनिया देवी 50 वर्ष पत्नी मोहन यादव बुरी तरह झुलस गयी।सूचना पर पुलिस डायल हैंड्रेड से झुलसी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया ।वहां से उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अाग लगी कि घटना में भिखारी गोंड़ की दो गाय एवं एक बछिया झुलस गई जिनका इलाज चल रहा है। आग लगी में खाने-पीने के सामान, भूसा कपड़ा वगैरह अन्य सामान जलकर खाक हो गए ।सूचना देने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया ।क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किए इस तपती धूप में पिडीत परिवार खुले आसमान में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे समाज सेवी विजय यादव ,पू्र्व प्रधान शिवनाथ सिंह, प्रधान जगमोहन यादव ने अग्नि पीड़ितों को यथा संभव मदद करने व कराने का सांत्वना प्रदान किया।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर
21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश
मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला
Road Accident in Ballia : बलिया सड़क हादसे में दरोगा की मौत