ताबड़तोड़ सड़क दुर्घटना में युवक घायल डेंजर जोन बना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र
On



रसड़ा (बलिया)। शुक्रवार को 12, बजे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा नगरा मार्ग के कमतैला गांव के समीप तेज़ रफ़्तार बलोरो बाइक की जोरदार टक्कर आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े भीड़ का फायदा उठाकर बोलोरो चालक बोलोरो को लेकर फरार हो गया और ग्रामीणों की मदद से युवकों को तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया बाइक सवार राजेश यादव उम्र 39पुत्र जयराम यादव निवासी भीमपुरा थाना भीमपुरा व रजनीश उम्र 28 पुत्र उदयशंकर निवासी जजौली थाना भीमपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस से रसड़ा अस्पताल भेजवाया जहां से गंभीर हालत चिकित्सकों ने उपचार कर दोनों को रेफर कर दिया ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज़ रफ़्तार बोलोरो सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर गिट्टी बालू के कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आये दिन लोग घायल हो जातें हैं ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह 24/5/19
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज़ रफ़्तार बोलोरो सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर गिट्टी बालू के कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आये दिन लोग घायल हो जातें हैं ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह 24/5/19
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Jan 2026 06:46:35
मेषमहत्वपूर्ण निर्णय भी रोक के रखें। भावुकता में आकर निर्णय लेंगे, नुकसान होगा। स्वास्थ्य ठीक, ठाक, प्रेम, संतान की स्थिति...



Comments