कानूनगो के निलंबन को तहसीलदार ने की संस्तुति

 कानूनगो के निलंबन को तहसीलदार ने की संस्तुति



बैरिया (बलिया)। रजिस्ट्रार कानूनगो बब्बन यादव को कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहसीलदार ने निलंबन के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति पत्र भेजा है।

तहसीलदार रामनारायण वर्मा द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो बब्बन यादव के निलंबन की जिलाधिकारी को भेजी  गयी संस्तुति में उल्लेख है कि शिवपुर कपूर दियर पंचायत में लगी भीषण आग के 44 अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने में लापरवाही की गई है। साथ ही बैनामा नामांतरण में हीला हवाली करने नायब तहसीलदार का चार्ज होने के बावजूद बार ऑर्डर कोड जारी नहीं करने जैसी  लगातार गलतियां की जा रही।


रिपोर्ट धीरज सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments