किसके सिर सजेगा 'घोसी' का ताज !
On
रसड़ा(बलिया) । घोसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कौन होगा अभी आलाकमान के यहां दिल्ली में मंथन का दौर शुरू भाजपा, भासपा, गठबंधन का प्रत्याशी आयेगा या कोई नया चेहरा ख़ैर कुछ इसी तरह का महागठबंधन यानी सपा, बसपा में भी चल रहा है हालांकि महागठबंधन से प्रभारी प्रत्याशी अतुल राय है वहीं कांग्रेस से बालकृष्ण चौहान मैदान में दिख रहे हैं ।
बताते चलें की घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सीट दो बार बसपा के सांसद रह चुके हैं और दोनों सासंदों ने पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में है वहीं वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं मगर आंधे से अधिक मतदाता अभी देख भी नहीं पाये कि हमारे क्षेत्र के सासंद कैसे है। इस विषय पर अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने क्षेत्र के युवा वाेटराें का नब्ज टटाेला ताे यह सामने आया और युवाओं ने कहा कि विकास करने वालों काे ही प्राथमिकता रहेगी । पियूष सोनी ने कहा कि जनता के दुःख दर्द में उपस्थित रहने वाले उम्मीदवार काे हम वाेट देंगे। स्वर्ण व्यवसाई धनंजय सोनी ने कहा कि विकास का मुद्दा ही हमारे मत के रुप में प्रयाेग हाेगा।
उन्हाेंने कहा कि प्रत्याशी के साथ साथ दल काे भी प्राथमिकता रहेगी क्याेंकि दल के सिद्धांत ही प्रत्याशी का आचरण हाेता है।युवा समाज सेवी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्व कल्पनाथ राय के बाद इस घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र का 15 वर्षाें से विकास की सूची केवल कागजों तक। इसके अतिरिक्त यहां के दाे औद्याेगिक संस्थाओं 60 एकड़ जमीन पर चीनी मिल व 84 एकड़ जमीन पर कताई मिल काे बंद कर दिया गया। जिसके चलते क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है। अब तक जाे भी सांसद हुए घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र रसड़ा की भोली भाली जनता काे छलने का काम किया है ।
हालांकि पहला चरण 11/4/19 को दूसरा चरण 18/4/19को तीसरा चरण 23/4/19 को चौथा चरण 29/4/19को पांचवां चरण 5/5/19को छठा चरण 12/5/19को सातवें चरण में 19/5/19/ को घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र का चुनाव हैं इस लिए पार्टी हाईकमान दिल्ली में मंथन कर रही है खैर आने वाले दिनों में आसान नहीं होगा इस बार घोसी लोकसभा की सीट सच्चाई यही है यहां की जनता परिवर्तन के मूड में हैं ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी प्रियांजल
10 Dec 2024 16:58:01
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही संसार टोला तटबंध मार्ग पर श्रीपालपुर ढाले से सटे हनुमान मंदिर के...
Comments