मोदी सरकार के बजट को लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा
On



रेवती (बलिया)। वितमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रस्तुत आम बजट को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी मिश्रित प्रतिक्रियाएं ब्यक्त की है । बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता कनक पांडेय ने बजट को गांव, गरीब व किसान के लिए कल्याणकारी बताया। मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह ने आम बजट मे सन 2022 तक हर गांव में बिजली तथा 2024 तक घर घर पानी की आपूर्ति के लिए नल लगाये जाने की घोषणा का स्वागत किया है । समाजसेवी अभियान तिवारी ने महिलाओं के लिए जनधन खाता मे 5000 रूपये ओभर ड्राफ़्ट तथा एक लाख का लोन स्वीकृत किये जाने की मुक्त कंठ से सराहना कि हैं। व्यवसायी शिवजी केशरी ने छोटे व्यापारियों के लिए पेन्शन व 59 मिनट मे लोन स्वीकृत किये जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री मोदी व वितमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 07:02:59
मेषइस राशि वालों के लिए 2026 एक विशेष वरदान लेकर आएगा। राहु के प्रभाव से धन लाभ होगा, रुका हुआ...



Comments