बेटी की विदाई कराने आये कन्या पक्ष के अगुवा कि पिटाई मचा हड़कंप
On




रसड़ा (बलिया) पूर्वांचल के पूर्वी छोर पर बसा बलिया जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में ताबड़तोड़ पिटाई से अगुवा सहित समधी में दहशत ज़ी हां अभी कुछ दिन पहले समधी कि पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा तब तक ताजा मामला अब अगुआ की पिटाई ताज़ा मामला बेटी की विदाई के दौरान कोटवारी गांव में सोमवार को पूर्वान्ह 12 बजे रामनारायण के घर कन्या की विदाई कराने आये लोगों पर वर पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें कन्या के पिता अम्बिका, गनेश (54), अशोक (33) निवासी गंगौली सहित अगुवा संजय कुमार (35) निवासी रामपुर घायल हो गए। हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक विवाह के कुछ दिन पश्चात लड़की को प्रताड़ित करने की सूचना पर विदाई कराने पहुंचे पिता व वर पक्ष के बीच विवाद के बाद विदाई से इंकार कर दिए जाने के बाद दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया। विवाद बढ़ते-बढते मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें अगुआ सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल रसड़ा कोतवाली पहुंचाया गया जहां से पुलिस ने सीएचसी ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराकर उनका उपचार कराया।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...



Comments