सांसद और सभापति के परिजनों को भी रुला रही बिजली

सांसद और सभापति के परिजनों को भी रुला रही बिजली




बैरिया(बलिया)।  लोक सभा चुनाव के बाद योगी सरकार की बिजली व्यवस्था ने नाक मे दम कर दिया है। बिजली कब आयेगी कब जायेगी, यह बात विभाग को पता नहीं है। भीषण गर्मी में लोग बिजली के इस आखमिचौली से बेहाल है।बच्चे बुढ़े व पर्दानशीं महिलाओ का दम घुट रहा है।यहां तक कि विद्युत आपूर्ति और सरकार का रोस्टर भी फेल है। ऐसे में बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
जी हां हम बात कर रहे है विद्युत उपकेन्द्र लोक धाम ठेकहां, विद्युत उप केन्द्र बैरिया की जहां पर तैनात कर्मीयों को भी पता नहीं की बिजली कब आयेगी। लोक सभा चुनाव के पूर्व बिजली की दशा बेहतर थी। चुनाव बीतने के बाद बिजली पर सरकार का भी दावा फेल है। सरकारी रोस्टर बेमतलब साबित हो रहा है। हालत यह है कि 16 से 18 घन्टे तक लगातार बिजली गुल रह रही है। हैरत की बात यह है कि विद्युत उपकेन्द्र लोकधाम ठेकहा के ही फिडर पर सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त, पूर्व सांसद भरत सिंह व राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी का घर है फिर भी बिजली के हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है।बैरिया केन्द्र भी नगर पचांयत में आता है। पूछने पर विद्युत कर्मी कन्ट्रोल रूम की दुहाई दे रहे है।लोकधाम पर तैनात एसएसओ सन्तोष तिवारी से पूछने पर कि बिजली कब आयेगी तो उनका सीधा सीधा जबाब कि यहां पर किसी को पता नहीं कि बिजली कब आयेगी।बिजली आने पर आपूर्ति होगी। अब ऐसे मे भीषड़ गर्मी के मारे लोग बिलबिला रहे है।रात में गर्मी से राहत के लिए लोग घरो से बाहर निकल कर पंखा झलते नजर आ रहे है। उधर इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह व कांग्रेस के वरिष्ट नेता सीबी मिश्र ने चेताया है कि अविलम्ब विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होगा तो गम्भीर आन्दोलन होगा।

रिपोर्ट, धीरज सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप