हुआ अन्नप्राशन: नवजातों को खिलाई गयी खीर
On



दुबहर/बलिया । बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चलाए जा रहे अन्नप्राशन योजना के तहत गुरुवार के दिन ग्राम पंचायत अखार में प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लगभग एक दर्जन 6 माह के नवजात बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन योजना का शुभारंभ किया । इस मौके पर दुबहर ब्लाक के आंगनवाड़ी विभाग सुपरवाइजर नीलम राय ने बारी-बारी से सभी बच्चों को खीर खिलाकर इस योजना की शुरुआत की । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं में आंगनबाड़ी विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि कुपोषण आदि से प्रभावित बच्चों को भी आंगनबाड़ी विभाग द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं । इसलिए जिस बच्चे का वजन घट रहा हो वह पोषण का शिकार है। तो उसके स्वास्थ्य की जांच और अन्य सुविधाएं विभाग द्वारा मिल रही हैं । उन्होंने उपस्थित लोगों से इस योजना के पात्र नवजात बच्चों को लाभान्वित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात करने की अपील की । इस मौके पर मुख्य रूप से सुनीता सिंह अर्चना तिवारी कंचन चंद्रा मन्ती देवी मालती देवी मीना देवी सीमा चौरसिया धनवती देवी धीरा सिंह मन्टू सिंह सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Dec 2025 10:15:55
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...


Comments