प्लस पोलियों अभियान की टोपी वितरित
On



रेवती (बलिया)। रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियों अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर आयोजित एक समारोंह में अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा टोपी व झंडी वितरण का कार्य किया गया । डाॅ कुमार ने बताया कि रविवार से एक सप्ताह तक चलने वाले इस राष्ट्रिय अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, ताकि इस बिमारी का खात्मा जड़ से हो जाय । उन्होंने लोगों से इस अभियान मे सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर डाॅ रोहित रंजन,डाॅ बद्रीराज यादव , फ़ार्माशिष्ठ डाॅ एसएन तिवारी, एसपी कुंवर , मिथिलेश उपध्याय, चिकित्सा स्टाप के अलावे स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Jan 2026 22:00:53
दुबहर, बलिया : सतीश चंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर अर्जुन कुंवर की स्मृति में उनके पुत्रों ने सेवा कार्य कर...



Comments