असंतुलित होकर पेड़ से टकराया ट्रक, दो जख्मी
On



रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर विद्युत केन्द्र के समीप शनिवार को सुबह टहलने निकले दो लोग ट्रक के धक्का लगने घायल हो गए । जबकि एक व्यक्ति घायल होते होते बचा।
सीताराम पांडेय (50 वर्ष) निवासी गांव गायघाट, शंकर यादव (40 वर्ष) निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं तीन तथा सी एच सी के फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी 42 वर्ष) सुबह साढ़े सात बजे रोड पर टहलने निकले थे । रेवती से बांसडीह- बलिया की तरफ जा रही बालू लदी ट्रक से अचानक धक्का लगने से सीताराम पांडेय व शंकर यादव घायल हो गए । जबकि फार्माशिष्ठ डाॅ.एसएन तिवारी बाल बाल बच गये । आस-पास के लोगों द्वारा दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर भर्ती कराया गया । जहां उनका उपचार किया गया। घटना के बाद ट्रक का अगला भाग असंतुलित होकर सड़क के किनारे नीचे उतर गया तथा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Oct 2025 18:38:08
बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर आयोजित जनपद स्तरीय मैथ ओलंपियाड (Maths Olympiad) में बेलहरी बलाक...
Comments