गंगा में नहाने गए पांच किशोर डूबे, दो की मौत
On



मुरली छपरा(बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी पांच किशोर रविवार को सतीघाट भुसौला में गंगा में नहाते समय गंगा में नहाते समय डूबे। तीन किशोरों को मुरारपट्टी निवासी अनन्त पाठक ने जिंदा बचा लिया दो किशोरों के गंगा में डूबने से हो गई मौत।
रविवार की सुबह पुनेश कुमार सिंह(16) पुत्र सुभाष सिंह, अभिषेक कुमार सिंह (12) पुत्र विशेश्वर सिंह, आदित्य सिंह (14), आदर्श कुमार सिंह (12) पुत्रगण उपेंद्र सिंह, कल्लू उर्फ रामेश्वर गुप्त(14) पुत्र अरुण गुप्त सभी निवासी चांदपुर घर से क्रिकेट खेलने को कहकर निकले थे और कहकर चले गए थे नहाने गंगा घाट । नहाते वक्त पांचो किशोर डूबने लगे जिसमे अभिषेक, आदित्य और आदर्श को मुरारपट्टी निवासी अनन्त पाठक ने गंगा से जिंदा निकाल लिया जबकि पुनेश कुमार सिंह को मृत अवस्था मे अनन्त से गंगा से निकाला। चारों को स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 नम्बर के एम्बुलेंस से सोनबरसा अस्पताल भेजवाया गया ।जहाँ अभिषेक, आदित्य व आदर्श का ईलाज करके डॉक्टरों ने जिंदा बचा लिया जबकि पुंकेस सिंह को मृत घोषित कर दिया।
रामेश्वर उर्फ कल्लू का शव नही मिलने पर घटना स्थल पर दोकटी , लालगंज पुलिस के अलावा क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे जिसके बाद जाल डालने पर रामेश्वर का शव गंगा से निकाला गया। मृत दोनों किशोरों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना के बाद चांदपुर में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट विद्याभूषण चौबे
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments