जलजमाव पर गंभीर हुए प्रधान, जेसीबी से कराई नाले की सफाई
On




सहतवार ( बलिया) । ग्राम सभा बलेऊर स्थित सहतवार रेवती मुख्य मार्ग से लक्ष्मीजी की मन्दिर से नगर पंचायत सहतवार में जाने वाला मुख्य मार्ग पर जलजमाव को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने जेसीबी से रोड के दोनों तरफ बन्द हो चुके नाले को साफ कराया।
ज्ञात हो कि इस रोड पर जलजमाव से परेशान होकर दुकानदार 23 जून को धरना प्रदर्शन किये थे। जिसको देखते हुए बलेऊर के प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने जेसीवी से रोड के दोनों तरफ जाम हो चुके नाली को साफ कराया। ताकि बरसात की पानी के जाम से लोगों के निजात मिल सकें। वही लोगों का कहना है कि नाली के पानी का निकास का जब तक समुचित व्यवस्था नहीं होगा। बरसात में और समस्या गम्भीर हो जायेगी।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
16 Nov 2025 07:09:03
जोधपुर : पंच बत्ती क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में 17 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को...



Comments