रोजा इफ्तार पार्टी में नेता प्रतिपक्ष ने की शिरकत
On



सुखपुरा(बलिया)। रोजा इफ्तार हमें आपसी भाईचारा और प्रेम मुहब्बत की सीख देता है। रोजा खुलवाने का शबाब दोनों को बराबर मिलता है। यह बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कही।वह साधन सहकारी समिति सुखपुरा के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह के आवास पर शुक्रवार को आयोजित रोजा इफ्तार दावत में शरीक रोजेदारों एवं अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे ।कहा कि इससे आपसी संबंध और प्रगाढ़ बनते हैं।अबरार अहमद,अब्दुल हयात,रियाजुद्दीन अंसारी,राजू वारसी, मोबीन आलम,रुस्तम अली,सरप्लस हक,जुबेर अहमद,फिरोज अहमद, मुराद,काशिफ ,लुकमान अंसारी, आकाश,प्रफुल्ल ,अभिमन्यु,सूरज, ऋषि राज,आयुष आदि मौजूद रहे। आभार आयोजक उमेश कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
03 Jan 2026 15:57:48
Road Accident in Ballia : रसड़ा-मऊ मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की...



Comments