मृत युवक की हुई शिनाख्त
On



रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार रेलवे स्टेशन के बीच पचरूखा गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी के समीप गत बुधवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक की शिनाख्त देर सायं अनिल कुमार यादव (35) वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव निवासी गांव महाधनपुर थाना सहतवार के रूप मे हुई है।
मृतक की पत्नी सुनिता देवी ने उसके चेहरे से शिनाख्त के पश्चात पुलिस को दिये तहरीर मे बताया कि गत 25 जून को गायघाट मे एक ब्यक्ति के यहां आयी बारात मे आये थे। सुबह मे किसी पहर शौच के लिए जाते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। एस आई गजेन्द्र राय द्वारा आवश्यक पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Jan 2026 07:11:48
मेष आप सितारों की तरह चमकते नजर आएंगे। आपके भीतर जबरदस्त सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। आप...



Comments