नहीं रही पंदह ब्लाक प्रमुख साधना पांडेय
On



चिलकहर(बलिया)। लोक सभा बलिया गठबंधन के प्रत्याशी व पंदह ब्लाक की प्रमुख साधना पान्डेय 32 वर्ष का निधन सहारा हास्पीटल मे शुक्रवार की सुबह को 9:00 बजे हो जाने से मातम व सन्नाटा पसर गया वहीं जो जहां था वह सीधे श्री पान्डेय के पैतृक आवास पान्डेयपुर जा पहुचा वहीं लोकसभा का चुनाव प्रचार छोड़कर प्रत्यासी सनातन पान्डेय भी घर जा पहुचे व लोगो की भीड़ लग गयी। साधना की तबियत अचानक सोमवार को बिगड़ गयी जब नामांकन के दौरान प्रमुख रामेश्वर पान्डेय समर्थको संग सहारा हास्पीटल मे इलाज करा रहे थे पर लाख कोशिसो के बाद भी बचाया नही जा सका ।इस बावत लोक सभा बलिया के पत्यासी सनातन पान्डेय के कार्यक्रम दो दिन के लिये स्थगित कर दिये गये है वहीं श्री पान्डेय ने कार्यकर्ताओ को निर्देशित करते हुये कहा कि ईश्वर की परीक्षा की घड़ी है हौसला रखिये व मजबूती से रहिये वहीं साधना पान्डेय का अंतिम संस्कार गँगा घाट बलिया पर शुक्रवार को सायं5 बजे किया जायेगा ।
रिपोर्ट- संजय पान्डेय
रिपोर्ट- संजय पान्डेय
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Nov 2025 15:59:26
Ballia News : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचण्ड बहुमत पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और...



Comments