हो रही आफत की बरसात, बेपटरी हुआ जनजीवन

हो रही आफत की बरसात, बेपटरी हुआ जनजीवन


चिलकहर(बलिया)। लगातार हो रही बारिश के कारण वर्षों पुराना पेड़ धराशाई  होकर जमीन पर गिरा चपेट में आने से बाल-बाल बचे लोग। पांच दिनों से अनवरत पड़ रही बारिश और चल रही तेज हवा के झोंकों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। लोगों के जरूरत के सामान भी मिलने अब मुश्किल हो रहे हैं। कारण की निरंतर हो रही तेज बारिश से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं क्षेत्र के मोहल्लो व गांवो की गलिया मे बुधवार की शाम तेज बारिश और हवा के झोंकों से पानी जमा हो गया तो पुराने पेड गिर  गये। जिसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे लोग। गनीमत है कि बारिश के कारण लोग घरों के अंदर थे। अन्यथा की स्थिति में मुख्य मार्ग होने के कारण वहां आवागमन हमेशा होता रहता है । बारिश के कारण स्कूली विद्यार्थियों व कॉलेज छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई विद्यार्थी बारिश के चलते स्कूल भी नहीं जा पाए। गौर रहे कि मौसम विभाग ने आगामी पांच-छह दिनों तक खराब मौसम के आसार जताए हैं। चिलकहर क्षेत्र में रविवार सुबह से ही खराब मौसम हो गया था। जिसके बाद लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण जहां क्षेत्र की धान के नर्सरी तथा जहां रोपण हो गया है। वह धान की फसल डूब गई है तो दूसरी ओर बारिश के कारण बढ़ी ठंड से अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंचे और मजबूरन दुकानदार दुकानें बंद करके घरों को चले गए। इसके इलावा रेहड़ी-फड़ी व दिहाड़ी लगाकर अपना पेट पालने वाले लोग तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काम पर नहीं जा सके। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश की वजह से ग्राहकों की आमद बेहद कम रही। वहीं, लगातार हो रही बारिश से बुधवार को देर सांय चोगडा, सलेमपुर, चिलकहर, मटिही, गोपालपुर, कुरेजी, हजौली समेत लगभग सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा है तो लोगबाग भगवान की बिनती करते नजर आ रहे है कारण की अगर बारिश नही रूकी तो मकानों के धराशायी होने का खतरा बढ गया है
लगातार हो रही बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल दी है। 
विगत 4 दिनों से हो रही बारिश ने बिजली विभाग रसडा तहसील के ग्रामीण अंचल में पोल खोल दी है।लोगों को बमुश्किल 4 दिनों में मात्र 10 घण्टे बिजली नसीब हुई है।के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जल जाने से एवं तार टूट जाने से लोगों को मजबूरन अंधेरे में रहना पड़ रहा है। लोगों को अंधेरे के वजह से विषैले जंतुओं से खतरे की आशंका है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों का लापरवाही भरा रवैया लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है।देहात क्षेत्र के लोगों को बिजली नही मिल पाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदनोपरांत जनपद बलिया में एआरपी के 65 रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा,...
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट
बलिया में फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट का खुलासा, चार गिरफ्तार
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 22 दिसम्बर का राशिफल
TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह
धुरंधर ने तीसरे रविवार कर दिया ऐसा जो अभी तक...
'फेफना खेल महोत्सव' का ओवर ऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत