उपचुनाव : क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो महिलाओं ने भरा पर्चा
On
मनियर/ बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव चुनाव 2019 के रिक्त हुए पदों के चुनाव के क्रम में विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत बहादुरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 26 पर छह दिनों के बीच में दो लोगों ने पर्चा दाखिल की। रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव ने एकमात्र पर्चा दाखिला किया निर्वाचन अधिकारी एडीओ एमआई रामायण राम ने बताया कि बहदुरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के रिक्त चल रहे पद पर 21 से 26 जून तक होने वाले पर्चा दाखिला के बीच बुधवार को उक्त गांव निवासी रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव व दूसरा रीता देवी पत्नी तिलक धारी राजभर ने पर्चा दाखिला किया। पर्चा जांच 27 जून, वापसी व चुनाव चिन्ह 28 जून तथा छह जुलाई को सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान व आठ जुलाई को गिनती व प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। बताते चलें कि करीब 9 माह पूर्व उक्त वार्ड नंबर 26 के क्षेत्र पंचायत सदस्य फुलेश्वरी देवी पत्नी देवेंद्र साहनी की मौत हो गई थी जिसके कारण वार्ड नंबर 26 का पद रिक्त चल रहा था ।इसके पूर्व भी इसी वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य शीला पत्नी वीरेंद्र पासवान भी अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई थी। 2015 में क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के एक माह पूर्व ही उनका निधन हो गया था जिसके कारण इस वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के मरने के कारण लोगों में अंधविश्वास की भी चर्चा व्याप्त है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
12 Dec 2024 18:53:10
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में...
Comments