सरे बाजार चोरों ने उड़ाई बाइक, हड़कंप
On




बैरिया(बलिया)। स्थानिय थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित भारतीय जीवन बिमा निगम के कार्यालय के सामने खड़ी अभिकर्ता की ग्लेमर दो पहिया वाहन बुद्धवार को दिन दहाड़े चोरो ने चुरा लिया।तत्काल ही जानकारी होने के बाद बैरिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बाइक बरामदगी में जुटी हुई है।
रेवती थाना क्षेत्र के ग्राम पचांयत अचलगढ़ के जूठी तिवारी के टोला निवासी भारतीय जीवन बिमा व पोस्ट आफिस के अभिकर्ता अनिल तिवारी अपने घर से रानीगंज स्थित भारतीय जीवन बिमा निगम के कार्यालय पर अपनी बाइक यूपी 60 एसी 5819 खड़ी कर कार्यालय में जाकर कार्य करने लगे।आधे घन्टे बाद बाहर निकले तो वहां से लॉक बाइक को अज्ञात चोर उठा ले गये थे।घटना के बाद बाजार मे चर्चा होने लगी।जागरूक लोगो ने रोज हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Feb 2025 16:54:09
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Comments