उपडाकघर में कर्मचारियों की किल्लत,उपभोक्ता परेशान
On



सुखपुरा,बलिया। सब पोस्ट आफिस सुखपुरा में स्टाफ की कमी का दंश उपभोक्ताओं को आये दिन झेलना पड़ रहा है। यहां पर पोस्ट मास्टर के अलावे एक सहायक पोस्ट मास्टर की नियुक्ति है, लेकिन इसमें से जब कोई लम्बे अवकाश पर चला जाता है तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। विगत कई दिनों से कर्मचारियों के कमी के कारण पोस्ट आफिस का कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है। उपभोक्ताओं के कार्य भी प्रभावित है। लगभग एक दर्जन गांवों की सेवा करने वाले इस पोस्ट आफिस से लगभग आधा दर्जन गांवों के डाक भी नियमित रुप से जाते आते हैं। ऐसी हालत मे यहां और अधिक कर्मचारियों की जरूरत है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से यहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
रिपोर्ट- डा.विनय कुमार सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 06:34:13
मेष आज वाणी को संयमित रखने का प्रयास करें, तभी आपको सफलता मिलेगी और रिश्तो को भी बेहतर तरीके से...
Comments