मार्निंग वाक पर गई मां-बेटी के लिए काल बनी 'पीकअप'

मार्निंग वाक पर गई मां-बेटी के लिए काल बनी 'पीकअप'




सुखपुरा(बलिया) । थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के समीप गुरुवार के तड़के सुवह बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली मां बेटी को पीछे से आ रही खाली ड्रम से लदे बोलेरो पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया जिसके चलते उर्मिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी बेटी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई।सुमन को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां  गंभीर अवस्था को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।घटना से नाराज ग्रामीण व परिजन शव को पुलिस को सौंपने को तैयार नहीं थे।उनकी मांग थी कि उच्चाधिकारी के आने और उनसे कुछ सार्थक आश्वासन मिलने पर ही शव सौंपा जायेगा।तहसीलदार और सीओ सिटी के समझाने बुझाने-बुझाने व आश्वासन देने पर परिजनों ने उर्मिला के शव को पुलिस को सौंपा।



प्रतिदिन की तरह उर्मिला(45) पत्नी राम बहादुर,सुमन(18) पुत्री राम बहादुर राजभर गुरुवार की सुबह टहलने निकले थे इसी बीच सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो पिकअप ने दोनों को जोरदार धक्का मारते हुए बलिया की तरफ भाग गयी । बोलेरो पिकअप के धक्का मारने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक उर्मिला ने दम तोड़ दिया था और सुमन गंभीर अवस्था में बेहोश पड़ी थी।आनन फानन में ग्रामीणों ने सुमन को जिला अस्पताल पहुंचाया।घटना से नाराज ग्रामीण व परिजन सुखपुरा पुलिस को शव सौंप नहीं  रहे थे।उनका कहना था कि कोई जिम्मेदार अधिकारी आये और सहायता का आश्वासन दे तब शव सौंपा जायेगा।सुखपुरा पुलिस के सभी प्रयास नाकाफी रहे। सूचना पर सीओ सिटी और तहसीलदार बांसडीह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और सहायता का आश्वासन दिया तब परिजनों ने उर्मिला के शव को पुलिस को सौंपा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।उधर गंभीर रूप से घायल सुमन की  हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।


रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार