पखवारे भर बाद भी भाजपा नेता के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
On



सुखपुरा(बलिया)।थाना क्षेत्र के तपनी गांव में चार जून की रात लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भाजपा नेता के घर से चोरी हो गई।लेकिन आज तक इस चोरी का पर्दा फास नही हो पाया।पुलिस कर्मीयों ने मौका पर जाकर खानपूर्ती त़ो किए लेकिन थानाध्यक्ष थाने पर मौजूद रहने के बाद भी मौके पर नहीं गए। तपनी निवासी भाजपा के सेक्टर प्रभारी सुनिल कुमार सिंह के घर से नगदी समेत लाखों रुपया का जेवरात चोरी हो गई।
भाजपा नेता होने के वजह से थाने पर बुधवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हलका दरोगा व कुछ सिपाही मौके पर पहुंच कर जांच की भी खानपूर्ती किए। लेकिन थानाध्यक्ष थाने पर मौजूद होने के बाद भी मौके पर नही गए।यही नहीं पीड़ित से जानकारी लेना भी वह मुनासिब नही समझे। पीड़ित लगातार थाने पर चक्कर लगाता रहा कुछ दिन तो विवेचक छुट्टी पर चले गए। अब उनका स्थानांतरण भी हो गया।सोमवार को एक अन्य उपनिरीक्षक सरफराज खां पीड़ित भाजपा नेता सुनील के दरवाजे पर छान बीन शुरू किया।अब देखना है कि मामले का पुलिस खुलासा कर रही है कि मामला ठण्डा बस्ता में जाएगा। बहरहाल, लोगों को पुलिस के उपर से विश्वास उठ रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- डा.विनय कुमार सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 16:16:33
Ballia : गड़वार थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने आर्म्स एक्ट से सम्बंधित दो असलहा तस्करों...



Comments