राष्ट्रहित में चट्टान की तरह खड़ा रहते थे चंद्रशेखर

राष्ट्रहित में चट्टान की तरह खड़ा रहते थे चंद्रशेखर


मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय, जयप्रकाश नारायण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के बदौलत उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद का नाम पूरे देश में आदर के साथ लिया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 93वीं जयंती अपने-अपने घरों में हम कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मनाये। 

चंद्रशेखर जी का जन्म 17 अप्रैल 1927 को  बलिया जनपद के इब्राहिमपट्टी गांव में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। अपनी मेधा शक्ति के बल पर भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में क्रांतिकारी तेवर व निष्पक्ष होकर अपना विचार रखने के कारण युवा तुर्क के नाम से विख्यात हुए थे। 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तानाशाही रवैया के चलते उनकी सत्ता को लात मारकर चंद्रशेखर जी लोकतंत्र की रक्षा हेतु जयप्रकाश नारायण के पद चिन्हों पर चल पड़े। चंद्रशेखर जी की बागी तेवर से सत्ता की लोलुपता त्यागने के लिए प्रेरणा लेने की जरूरत है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा होती रहे। किसी की सत्ता से टकराना अक्सर फिल्मों में हम देखते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में चंद्रशेखर जी जैसे व्यक्तित्व के लोगों के जीवन से ही देखने को मिलती है। 

चंद्रशेखर जी की पहचान धारा के विपरीत चलने व स्पष्ट वक्तव्य के लिए के कारण है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल का विरोध करने के कारण चंद्रशेखर जी पर देशद्रोह का मुकदमा कायम कर निशा में बंद कर दिया गया। मानसिक यातनाएं दी गयी। इसके बावजूद राष्ट्र हित के लिए वह चट्टान की तरह खड़ा रहते थे। सच बोलना उनकी आदत में शुमार था। जब वह सदन में खड़े होते थे तो पक्ष या विपक्ष शांति भाव से उनकी आवाज को सुनता था।

सामान्य किसान परिवार से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना उनके संघर्षों का परिणाम है। आज चंद्रशेखर जी की अनुपस्थिति देश को अखरती हो या नहीं, लेकिन बलिया को जरूर अखरती है, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाने के लिए बलिया ने 8 बार सांसद बनाया। वे कहते थे कि विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश व दुनिया के सामने हमें अपनी एकजुटता कायम रखनी चाहिए। आज के परिवेश में चंद्रशेखर जी का विचार प्रासंगिक है।



वीरेन्द्र सिंह, मनियर, बलिया

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल
दोकटी, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार को आई बरात में बाराती घराती दोनों पक्षों में...
ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
बलिया : छात्र की 'चोटी' काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा
बलिया : फेफना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनाव कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, बिगड़ी हालत ; युवक और सहेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ISC Result 2024 : सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया में खुशी लेकर आया परिणाम, 12वीं के छात्रों ने भरी सफलता की शानदार उड़ान
ISCE Result 2024 : शत-प्रतिशत रहा सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया का परिणाम, 10वीं में अक्षत सिंह बनें School Toper