8 जून को निरस्त रहेगी ये तीन ट्रेनें, कई का बदला रूट

8 जून को निरस्त रहेगी ये तीन ट्रेनें, कई का बदला रूट

Varanasi News : रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-छपरा रेल खंड पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टीटीआर कार्य हेतु 6 घंटे का मेगा ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

निरस्तीकरण
-दिनांक-08.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-दिनांक-08.06.2023 को सलेमपुर से बरहज बाजार जाने वाली गाड़ी सं-05429 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-दिनांक-08.06.2023 को बरहज बाजार से सलेमपुर जाने वाली गाड़ी सं-05150 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन
-सीतामढ़ी से 08 जून,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जनु,2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
-दरभंगा से 08 जून,2023  को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-बरौनी से 08 जून,2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
-बनारस से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में      यात्रा समाप्त करेगी।
-भटनी से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-बनारस वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारण
-दरभंगा से 08 जून, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति  एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-सहरसा से 08 जून,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी 
-हटिया से 07 जून,2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस हटिया से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-काठगोदाम से 07 जून,2023 को चलने 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण
-हावड़ा से 07 जून,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-जयनगर से 09 जून, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-मथुरा से 07 जून, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ मंडल  पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-नई दिल्ली से 07 जून,2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न, डीईओ ने किया ब्रीफ बलिया : जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न, डीईओ ने किया ब्रीफ
बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद के लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर-71 और लोकसभा क्षेत्र बलिया-72 को सकुशल संपन्न कराए जाने...
बलिया : मंदिरों में आराधना के बाद डॉ. सुषमा शेखर ने किया दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क
PM Modi In Ayodhya : अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेकर PM Modi ने किया रोड शो
बलिया : बेटी संग क्रूरता की शिकायत पर पहुंचे बाप-भाई को भी ससुरालियों ने पीटा
बलिया संसदीय क्षेत्र : जहुराबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन कर सुभासपा अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान
बलिया : रेनू की दुनिया का डूबा सूरज, हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और उजड़ गया सुहाग
बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम