फर्जी IAS गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
On
लखनऊ। हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने शनिवार की रात नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी IAS को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग पंकज मिश्रा इंदिरानगर का निवासी है। इंस्पेक्टर ने इसको गिरफ्तार करने के लिए बड़ी सूझबुझ से जाल बिछाया था।
करीब एक माह पहले बलरामपुर निवासी पंकज तिवारी को फर्जी IAS OFFICER बन पंकज मिश्रा ने नौकरी का झांसा दिया था। पंकज तिवारी ने हुसैनगंज Inspector दिनेश सिंह बिष्ट को मामले की जानकारी दी। छानबीन में पता चला कि इस नाम का कोई IAS OFFICER नहीं है। फिर Inspector ने बेरोजगार बनकर नौकरी के लिए फर्जी IAS से संपर्क किया। उन्हें भी नौकरी का आश्वासन पंकज ने दिया। शनिवार की रात लेनदेन के बहाने हुसैनगंज Inspector के बुलावे पर पंकज बापू भवन के पास बुलाकर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देर रात पंकज के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया।
Tags: वाराणसी
Post Comments
Latest News
छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड
13 Sep 2024 07:47:46
मिर्जापुर : पटेहरा विकास खंड क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रथम दृष्टया...
Comments